क्या आप समाज पार्लर खोलने की सोच रहे हैं? यह एक आसान निर्णय नहीं है और मैं निश्चित हूँ कि आप काफी समय से इस जोखिमपूर्ण कार्य को विचार कर रहें होगें। और अब जब आप निर्णय लेने के कगार पर हैं तब स्वयं से यह 7 सवाल अवश्य पूछें जो कि मैने खुद से इस काम को शुरु करने से पहले पूछा था।
1. आप अपनी सेवाओं का संचालन किस स्थान से करेंगे
आजकल बहुत तरिके के मसाज व्यवसाय हैं, कुछ मोबाइल मसाज बिजनेसेस भी हैं जो मुख्य रुप से घर से चलाये जाते हैं तथा कुछ ऐसे भी हैं मसाज पार्लर है जिन्हें किराये पर लेकर काम किया जाता है।
यदि आप अपनी सेवाओं को घर से शुरु करने की योजना बना रहे हैं तो आपको अपने देश की आवास विकास और बीमा दाता को भी सूचित करना चाहिये और साथ ही आपको अपने पङोसियों को भी इस सम्बंध में बताना होगा जिनको आपके घर के आसपास लोगों की भीङ से समस्या हो सकती है और साथ ही आप अपना व्यक्तिगत जीवन को कैसे अलग रखेगें? जब आपका कार्यस्थल ठीक आपके घर के बीचोबीच स्थित होगा?
और यदि आप कोई स्थान किराये पर लेने की सोच रहे हैं तो, यह किसी मॉल में होना चाहिए अथवा किसी निजी क्षेत्र में जैसे बहुत सारे दुकानों के बीच? क्या आप बहुत भीङ वाली जगह चाहेगे आथवा शांति?
2. आप कितना खर्च करना चाहेंगे ? [restrict]
एक व्यवयसाय शुरु करने से पहले पूँजी की आवश्यकता होती है और उसके लिए बैंक से पर्सनल लोन लेना पङता है। आपको कुछ उपकरण भी खरिदने होंगे जैसे कि एक मसाज टेबल और कुछ सामान जैसे, स्किन स्क्रब, ऑयल तथा अरोमाथैरेपी।
आप एक ही विक्रेता से थोक पर खरिददारी कर छूट का लाभ लेंगे अथवा उच्च गुणवत्ता के सामान के लिए अलग-अलग विक्रेताओं का सहारा लेंगे?\
सबसे महत्वपूर्ण, शुरुआती कुछ महिनों में ज्यादातर मसाज सेवाओं को कुछ घाटे का सामना करना पङता है अतः आप इन मदों पर कितने पैसे खर्च कर सकते हैं?
3. आप अपने ग्राहकों तक कैसे पहुँचेंगे ?
अपने व्यापार के लिए डिजिटल उपस्थिति बनाना एक गैर व्यवहारिक तरिका है। हाँलाकि आप विज्ञापन तथा ग्राहकों तक पहुँच के लिये एक वेबसाइट अथवा फेसबुक के व्यवसायिक पेज पर ज्यादा भरोसा करेंगे? और साथ ही आप सोशल मीडिया मार्केटिंग पर कितना खर्च करने को तैयार हैं? इन दोनों ही विकल्पों के अपने कुछ फायदे तथा नुकसान हैं। फेसबुक बिजनेस पेज से आपको ग्राहकों से सम्पर्क करने में आसानी तो होगी लेकिन यह आपको वेबसाइट के जैसे सुसज्जित और व्यवस्थित ढंग से अपनी सेवाओ का प्रदर्शित करने में सहायक नहीं होगा। अतः गौर करें कि आपकी प्राथमिकता क्या हैं तथा आप उसके लिये कितना निवेश करने को तैयार हैं?
4. क्या आपने अपने प्रतियोगियों के बारे में जानकारी ली ?
एक देश में जहाँ पहले से ही कई अन्य मसाज पार्लर मौजूद हैं वहाँ स्वयं का मसाज पार्लर खालने से पहले आपको बाजार में बने रहने के लिए स्वयं के कुछ खास सेलिंग पाइंट तथा निचेज को जानना होगा।
क्या आपने प्रतियोगियों पर गौर किया और किस प्रकार के थीम का प्रयोग उनके मसाज पार्लर में किया गया है? अतः आप अपने ग्राहकों के लिये कुछ बेहतरिन सेवाओं को ध्यान में रखकर आगे जो अपकी विशेषता हो आगे बढ़ें।
कोई भी व्यापार शुरु करने से पहले आपको व्यापारिक योजना की आवश्यकता होगी अतः छोटे-छोटे बिंदुओं पर भी खास ध्यान दें। यदि आप योजना बनाने में असफल रहे तो आपका योजना असफल रहा।
[/restrict]