व्यापार चाहे छोटा हो अथवा बङा उसको सफल बनाने में जो सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है वो है ग्राहक। अतः ग्राहकों के सुविधा का खयाल रखना बहुत ही आवश्यक है और जिसके लिये ग्राहक सेवा में निरंतरता बनाए रखना जरुरी है लेकिन कई कारणों से हम यह नहीं कर पाते जैसे व्यापार का बढ़ना, कुशल कर्मचारियों की कमी, कुशल प्रबंधन की कमी आदि ऐसे कारण हैं। अतः आज हम यहाँ आपको ग्राहक सेवा में निरंतरता बनाए रखने के 4 महत्वपूर्ण तरिकों के बारे में बताएँगे।
1.कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करना-
अपने व्यवसाय की सफलता के लिये आपको अपने ग्राहकों से संपर्क रखना पङता है और इसके लिये आपको कर्मचारियों की आवश्यकता पङती है खासकर जो सीधेसीधे ग्राहकों से संपर्क बनाए रखते हैं और उन्हें अपनी सेवाओं की जानकारी देते हैं अथवा सेवाएँ प्रदान करते हैं। अतः ऐसे कर्मचारियों जो लगातार ग्राहकों से संपर्क में रहते हैं उनको समय-समय पर प्रशिक्षण देना बहुत ही जरुरी होता है जिससे उनको ग्राहकों से संपर्क बनाने, उनकों अपनी सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने तथा आपकी सेवाओं को लेने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही आप अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग मैनुअल तथा हैंडबुक प्रदान कर सकते हैं जिससे वो अपने काम को आसानी तथा प्रभावीपूर्ण ढंग से कर पाएँगें और ग्राहक सेवा में निरंतरता बनी रहेगी।
2-ग्राहकों को जानना-
ग्राहकों को जानने से तात्पर्य उनके पसंद नापसंद तथा उनके सुविधाओं के बारे में जानने से हैं जिससे आप उनके उम्मिदों पर खरे उतर पाएँगें तथा साथ ही आपको अपने ग्राहकों को बेहतर सेवायें प्रदान करने में सहायता मिलेगी। याद रखें कि हर ग्राहक अलग-अलग होता है अतः उनकी पसंद भी अलग-अलग होगी अतः आपके लिये यह जानना बहुत ही जरुरी हो जाता है अतः जब भी आप ग्राहकों से संपर्क में आएँ उनसे अपनी सेवाओं के बारे में प्रतिक्रिया लें जिससे आपको अपने लक्षित ग्राहकों और उनके पसंद की जानकारी मिलेगी जिससे आप ग्राहकों के पसंद के हिसाब से सेवा प्रदान करने में सक्षम होंगे।
3-ग्राहक संपर्क स्थापित करना-
[restrict]
ग्राहक सेवा में निरंतरता बनाए रखने से आपके व्यापार को एक सबसे बङी सफलता प्राप्त होगी और वो है आपके निष्ठावान कस्टमर। किसी भी व्यवसाय के सफलता में उसके ग्राहको की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है अतः अपने व्यापार के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों से संपर्क स्थापित करना बहुत ही आवश्यक है पर उससे भी जरुरी है अपने साथ ऐसे कस्टमर को बनाए रखना जो लाइफलांग आपके साथ हो तथा जो सालों तक आपकी कम्पनी को राजस्व प्राप्त करने में सहायक हों। इसके साथ ही अपने व्यवसाय के छवि को बनाए रखने तथा नकारात्मक छवि से बचे रहने के लिये भी ग्राहक समपर्क बनाए रखना आवश्यक है।
4-ग्राहक के अनुभव को उम्दा करने के लिये सारे माध्यमों को एकीकृत्त करना-
कई बार ग्राहको को किसी सर्विस अथवा प्रोडक्ट को लेकर कोई शिकायत रहती है जिसके लिए उसको कई जगहों पर भटकना पङता है कभी कम्पनी को मेल करना, फिर कॉल कर शिकायत दर्ज कराना अथवा मैसेज करना इस प्रकार एक ही समस्या के ल्ए अलग-अलग जगहों पर जाना हर बार एक ही समस्या को फिर से समझाना तथा हर बार अलग-अलग जानकारी मिलने और सही समय पर समस्या के समाधान न होने से कस्टमर कई बार दुखी हो जाता है अतः ग्राहकों को ऐसी समस्या ना हो इसके लिये सारे माध्यमों को एकीकृत्त करना आवश्यक है जिससे ग्राहक सेवा में निरंतरता आती है।
निष्कर्ष-
किसी भी व्यापार में चाहे वो छोटा हो अथवा बङा सबसे ऊपर ग्राहक है और ग्राहकों को किसी भी प्रकार का इंतजार करना पसंद नहीं होता अतः आपकी कस्टमर सर्विस अच्छी होनी चाहिए। किसी भी व्यापार के लिये ग्राहक तैयार करना तथा ग्राहकों के भरोसे को हासिल करने में काफी समय लगता है अतः ग्राहकों से अच्छा संबन्ध बनाए रखने के लिये आपको अपनी सेवाओं में निरंतरता बनाए रखनी होगी जो कि आपके व्यापार के सफलता के लिए जरुरी है।
यदि आपके सेवाओं से आपके ग्राहक संतुष्ट नहीं हैं तो यह आपके व्यवसाय के लिये सही नहीं है अतः अपलनी सेवाओं से ग्राहकों को संतुष्ट करना सबसे आवश्यक है क्यूँकि जब आपके ग्राहक संतुष्ट होंगें तो आप पर उका भरोसा बढ़ेगा तथा वो आपकी सेवाओं को लेने के लिये उत्सुक होंगे।
[/restrict]