भारत में ब्युटी व्यवसाय चलाने के 6 सफल मंत्र

भारतीय ब्युटी बिजनेस का मूल्य 2015 के आखिर तक 3.5 अरब अमरिकी डॉलर था और साथ ही इसमें सलाना 20% क्षमता भी है और यह उन व्यवसायियों के लिए जो सफल बिजनेस की चाह रखते हैं उनके लिए इस हिदनेस को अस्थिर बनाने में मुख्य कारकों में से एक है। यदि आप भी व्यवसासी हैं तथा आप भी सलून तथा स्पा बिजनेस में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो भारत में ब्युटी बिजनेस चलाने के 6 सफल मंत्र जरूर पढ़ें जो कि इस प्रकार हैं।

1. सलून तथा स्पा व्यवसाय के लिए एक उचित बिजनेस योजना बनायें और उसपे अमल करें

सलून तथा स्पा बिजनेस की सफलता सुनिश्चित करने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है एक सही व्यवसायिक योजना तैयार करना तथा उसपे अमल करना एक बिजनेसमैन को कभी भी इसकी उपयोगिता को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए ज्यादातर व्यापारी खासकर भारतीय व्यापारी बिजनेस प्लान को केवल एक खानापूर्ति को तौर पर देखते हैं जो कि सही नहीं है अतः समय देकर आपको एक अच्छा व्यवसायिक योजना बनाने की आवश्यकता है जो कि आपके आपके ब्युटी बिजनेस को सफलता की सीढ़ियों पर ले जाएगा अतः यह ध्यान रखें कि आपका बिजनेस प्लान बहुत ज्यादा बङा ना हो यह छोटा तथा प्रभावपूर्ण होना चाहिए। कुछ साल पहले सीए संजय गोयल भारत में इकलौते लक्मे सलून की शुरुआत की थी जो कि उनके व्यवसायिक कौशल तथा लगन के दम पर कुछ ही समय में बढ़कर 9 हो गया। आप भी अगले संजय गोयल हो सकते हैं यदि आपको पता हो कि आप क्या करना चाहते हैं तथा उसपे अमल करें।

2. ब्युटी व्यवसाय के लिए वित्त की व्यवस्था [restrict]

यदि आप अपने ब्युटी व्यवसाय को सफलतापूर्वक चलाना चाहते है तो व्यवसायिक योजना बनाने के बाद जो सबसे अगला महत्वपूर्ण बात है वो है अपने व्यापार के लिए वित्त की व्यवस्था करना जिसके लिये आप अलग-अलग विकल्पों का चयन कर सकते हैं जैसे किसी लोकल बैंक से लोन लेना अथवा किसी व्यक्तिगत निवेशक की मदद लेना। इसके साथ ही ध्यान रखें कि आप चाहे किसी भी विकल्प का चुनाव करें लेकिन अन्ततः यह सुनिश्चित करें कि आप ज्यादा इक्विटी प्रस्तावित ना करें और साथ ही आप अलग-अलग निवेशकों से भी सम्पर्क करें जिससे एक बार में आपको मोटी रकम मिल जाए ।इस रणनीति को अपनाकर तथा निवेशको की मदद से ही भारतीय ई-कॉर्मस डेस्टिनेशन पर्पल ने 2.57 मीलियन अमरिकी डॉलर अर्थात 17.5 करोङ रुपये की आय की। यदि आप भी अलग-अलग कर्जदाताओं की सहायता लेने में सफल नहीं हो पा रहे हैं तो इस बात से दुखी होने के बजाय याद रखं कि नेचुरल्स के मालिक सी. के. कुमारवल को 53 बैंको ने लोन देने से इनकार कर दिया था 54वें बैंक ने उनकी सहायता की यह आश्चर्यजनक है किन्तु सत्य है।

3. सही जगह का चुनाव

बेहतर भी आप सलून अथवा स्पा की शुरुआत करते हैं तो सही जगह का चुनाव बहुत ही मायने रखता है जिससे कि ग्राहक आपके पास आसानी से पहुँच सकें अतः सफलतापूर्वक ब्युटी व्यवसाय शुरु करने से पहले आवश्यक है कि आप मार्केट रिसर्च जरुर करें साथ ही यह भी ध्यान दे कि जो प्रोडक्ट तथा सेवाये आप अपने ग्राहकों को प्रदान कर रहे हैं वो आसपास के सलून से अलग होने के साथ ही साथ सबसे भी होना चाहिये इसका उदाहरण इनरीच सलून से ले सकते हैं जो कि पहला यूनिसेक्स सलून है जो अपने शुरुआत से ही सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ता आ रहा है।

4. प्रतिद्वंदी विश्लेषण

कोई भी व्यापार शुरु करने से पहले प्रतिद्वंदी जासूसी करना बहुत ही आवश्यक होता है और साथ ही एक सफल ब्युटी बिजनेस के लिये भी जिससे आपको यह जानने में काफी मदद मिलता है कि ग्राहकों को क्या पसंद है तथा वो और क्या चहते हैं जो उनको सुलभ नहीं है अतः यदि आप अपने ब्युटी बिजनेस को सफल बनाना आप स्वयं या फिर किसी प्रोफेशनल की मदद से बाजार का उचित निरिक्षण अवश्य करें। भारतीय सलून इंडस्ट्री के कुछ खास प्रतिद्वंदी हैं-

. लक्मे

. जावेद हबीब्स हेयर एण्ड ब्युटी सलून

. शहनाज हुसैन

. नैचुरल्स

. वीएलसीसी

. बी ब्लन्ट सलून

. लॉरेयल

. ग्रीन ट्रेंड्स

. स्टैंड्स

. एफिनिटी सलून

5. ब्रांडिंग करना महत्वपूर्ण है

चाहे आप एक स्पा खोले अथवा सलून ब्रांड पावर बहुत ही महत्वपूर्ण है अतः यदि आप अपने ब्युटी व्यापार को सफलतापूर्वक चलाना चाहते हैं तो शुरुआती समय से ही ऑनललाइन तथा ऑफलाइन ब्रांडिग शुरु कर देना चाहिये और साथ ही आप यह भी सुनिश्चित करें कि अपने सलून के अनोखेपन को भी जिसके लिये आपका सलून बाकियों से अलग है उसको भी अवश्य ही प्रमोट करें उदाहरण के लिये नोमैडिक सलून जिसका लक्ष्य वरिष्ठों को खूबसूरत बनाना है यदि आप बाकियों से कुछ अलग,खास तथा बेहतर करेगें तो सफलता अवश्य मिलेगी और साथ अपने काम से लोगों को प्रभावित करें जिससे लोगों के द्वारा आपके सलून की माउथ पब्लिशिटी भी होगी यही अक बङी वजह थी जिसने शहनाज हुसैन को उस जमाने में जब सफलता दिलाई जब ब्रांड प्रमोशन केवल किताबों के द्वारा ही किया जाता था।

6. विपणन विधि

किसी भी व्यापार में तबतक सफलता जबतक कि मजबूत विपणन रणनीति ना हो अतः सलून बिजनेस के संदर्भ में भी यह बात पूरी तरह से लागू होती है आपको अपने ग्राहकों तक पहुँच कर यह विश्वास दिलाना होगा की आप उनके लिये ही सेवा प्रदान कर रहे हैं अनुकूलन की इसी रणनीति ने जावेद हबीब ब्रांड को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होने महिला व्यापारियों,सलून मालिकों तथा अन्य व्यापारियों में जो विविधता की माँग करते हैं उनके बीच इस रणनीति को सफल बनाया इसके साथ ही  इस ब्रांड ने यह भी ध्यान दिया कि वो अपनी सेवाओं का प्रचार-प्रसार इस प्रकार करें जो कि सांस्कृतिक रुप से उपयुक्त होने के साथ ही स्थानीय जरुरतों  सकते है जिनका सन् 2015-16 में सम्पूर्ण आय 30 मीलियन डॉलर था।

सफलतापूर्वक ब्युटी बिजनेस को चलाना दिनोदिन एक चुनौती बनता जा रहा है और साथ ही ग्राहकों को सन्तुष्ट करना एक कठिन लक्ष्य बनता जा रहा है अतः सफलता प्राप्त करने के लिये योजनाबद्ध तरिके से कार्य के साथ ही समय के साथ बदलाव के लिये भी तैयार रहना चाहिए। यदि आप सीखना चाहते हैं तो भारत में सफलता की कहानियों की कमी है और यदि आप भी अपने ब्युटी बिजनेस को सफल बनाना चाहते हैं तो सफलता की इन सच्ची कहानियों को पढ़ने तथा इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

अब आप कुछ कर सकते हैं:

यदि आप भारत में सफलतापूर्वक ब्युटी व्यापार चलाने के लिये उत्सुक हैं तो आपको सबसे पहले इसके लिये स्वयं को समर्पित करना होगा यदि आप पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं तो सभी चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकते और अगर आप प्रतिबद्ध नहीं हैं तो आसानी से हार मान जाएँगे अतः अगर आप इस व्यापार में लम्बे समय तक टिकना चाहते हैं तो जितना संभव हो हमेशा कुछ सीखने की कोशिश करें तथा खुद को सर्वश्रोष्ठ बनाये रखें।

[/restrict]

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *